Breaking: Lucknow के ASP पर Wife के Murder का आरोप, साले ने FIR में खोले सारे राज़ | CID <br />CID में तैनात एक अफसर पर लगे इन आरोपों ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। <br />उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां CID में तैनात ASP मुकेश प्रताप सिंह पर ही अपनी पत्नी नितेश सिंह की हत्या का संगीन आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं बल्कि नितेश के सगे भाई प्रमोद कुमार ने लगाया है और ASP समेत उनके पूरे परिवार के खिलाफ महानगर थाने में FIR दर्ज कराई है। बुधवार को ASP मुकेश के सरकारी आवास पर उनकी पत्नी नितेश का शव फंदे से लटका मिला था, जिसे शुरुआत में आत्महत्या बताया जा रहा था। <br />About the Story: <br />A senior police officer, ASP Mukesh Pratap Singh, posted in CID in Lucknow, Uttar Pradesh, has been accused of murdering his wife, Nitesh Singh. The FIR, filed by the wife's brother, alleges a conspiracy involving an extra-marital affair, and mental and physical torture by the ASP and his family. This high-profile case has shocked the state, with investigations now underway based on the serious allegations mentioned in the FIR. <br /> <br />#LucknowASPCase #UPNews #BreakingNews #OneindiaHindi<br /><br />~ED.108~HT.408~GR.124~